Special Shradh Puja in Haridwar

Friday 28 November 2014

About Mokshada- Ekadasi Fast

The Ekadashi that occurs in the bright fortnight (Shukla Paksha) of the Hindu month Margashirhsa is called the Mokshada Ekadashi. Lord Krishna is to be worshiped on this Ekadashi. The devotees, especially the Vaishnava community, keep a fast of 24 hours, on Mokshada Ekadashi to honor Lord Krishna. Hence, on Mokshada Ekadashi in 2014, observe a Vrat (fast) and please Lord Krishna to gain his blessings.
ekadashi vrt
The occasion of Mokshada Ekadashi coincides with the celebrations of Gita Jayanti, which is known to be the day when Lord Krishna narrated the holy lessons of Bhagvad Gita to Arjuna (Pandava prince). So, on this Mokshada Ekadashi in 2014, worship Lord Krishna and the holy text of Bhagvad Gita. This will help in removing the sins of the past and gives favorable results to the observer of the Mokshada Ekadashi fast. Go ahead and practice all the rituals of Mokshada Ekadashi in 2014, so that you can also get rid of the sins and receive immense benefits.
Now, let’s take a glance at some other aspects of Mokshada Ekadashi, which would help making the observance of Mokshada Ekadasi in 2014 worthwhile.

MOKSHA EKADASHI PUJA

The person observing fast should go to the temple for performing Puja after taking the bath. Vishnu Path should be performed either in the temple or at home while taking the resolution of fast in front of God. The fast is concluded on Dvadashi (a day after Ekadashi), after giving donations to the Brahmans. Performing Jagran on the night of Vrat, increases the virtues obtained by fasting. By observing the fast of Mokshada Ekadashi, ancestors of a person reach to heaven, who were staying in hell, after death.

SIGNIFICANCE OF MOKSHA EKADASHI

In ancient time, a king named Vaikhanas used to live in the city of Gokul. His kingdom had the scholar Brahmans of the four Vedas. One night, king dreamt of his  father in hell. He became upset by seeing the condition of his father.
Early morning he reached the Brahman and narrated his dream. He said after seeing the condition of his father all comforts and luxury seemed useless for him. He requested the Brahmans to tell him about any meditation, charity, Vrat etc. which could give salvation to his father’s soul. Brahmans told him about a Muni named Parvat, who knew about the past and future. And, they suggested the king to get solution from the Muni.
King reached the Ashram of Muni and saw many sages performing meditation in silence. King approached the Muni, bowed to him and told about the problem. Muni immediately closed his eyes and after sometime, he said “Your father had committed some wrong works in his last birth, so, he went to hell, after death.”
Listening this, king pleaded Muni to tell him a way for his father’s salvation. Muni said him to observe the fast of Ekadashi of Shukla Paksha, Margshirsha Masa. And told that, by the virtues of this Ekadashi fast, father of the king shall get salvation. Hence, the king observed the fast together with his family. As a result, his father received heaven and, his father gave him blessings while going to heaven.

Tuesday 18 November 2014

Margashirsha Amavasya or No moon day

As we all know, there are 12 Amavasya days every year. As the Moon completes its cycle, it comes up as a new moon. When the moon is in the process of completing its cycle, the front side of the Moon comes on darker side of earth; and the back side of Moon remains the same i.e. bright. But, we cannot see the bright (back) side of moon. So, new moon is not visible from earths perspective. New moon occurs every month.
Below mentioned is the list of Amavasya 2014 dates or new (no) moon days in 2014. These dates are according to IST and may differ depending on the locations.
Sankashti Chaturthi monthly fasting dedicated to Ganesha in Margashirsha Mahina is on December 9, 2014 – Moonrise or Chandrodaya is at 8:34 PM – Indian Standard Time. The day is highly auspicious as Angarak Sankashti Chaturthi is observed on the day.
Margashirsha Mahina 2014 Shukla Paksha (Waxing phase of moon) is from November 23, 2014 to December 6.
Margashirsha Month 2014 Krishna Paksha (Waning phase of moon) is from December 7, 2014 to December 21, 2014
Purnima or full moon in Marathi Margashirsha Mahina in 2014
Margashirsha Pournima or Full moon day is on December 6. The Purnima begins at 6:18 PM on December 5 and ends at 05:56 PM on December 6.
Margashirsha Amavasya or No moon day is on December 21, 2014. The Amavasi begins at 9:15 AM on December 21, 2014 and ends at 7:05 AM on December 22.
Marathi Margashirsha Mahina Ekadasi
Mokshada Ekadasi – December 2
Saphala Ekadasi – December 18
Margasira Mahina Pradosh
Pradosh – December 4
Pradosha – December 19
Champa Sashti – November 27
Skanda Sashti – November 27
Gita Jayanti – December 2
Dattatreya Jayanti – December 6
Dhanur Masa begins – December 17
For more Information-: +91-8800105555       [aapkikundli@gmail.com]

Thursday 13 November 2014

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रखें वास्तु का ख्याल

यूं तो किसी को किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता लेकिन कई बार अनेक बाधाओं के कारण किस्मत में लिखी धन-समृद्धि भी प्राप्त नहीं होती। वास्तु को मानने वाले अगर इसके मुताबिक काम करें तो उन्हें वो मिल सकता है जो अब तक नहीं मिला है।
-
पूर्व दिशा : यहां घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है।
-
पश्चिम दिशा : यहां धन-संपत्ति और आभूषण रखे जाएं तो साधारण ही शुभता का लाभ मिलता है। परंतु घर का मुखिया अपने स्त्री-पुरुष मित्रों का सहयोग होने के बाद भी बड़ी कठिनाई के साथ धन कमा पाता है।
-
उत्तर दिशा : घर की इस दिशा में कैश व आभूषण जिस अलमारी में रखते हैं, वह अलमारी भवन की उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इस प्रकार रखने से अलमारी उत्तर दिशा की ओर खुलेगी, उसमें रखे गए पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती रहेगी।
लक्ष्मी प्राप्ति उपाय!


-
दक्षिण दिशा : इस दिशा में धन, सोना, चाँदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता परंतु बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है।
-
ईशान कोण : यहां पैसा, धन और आभूषण रखे जाएं तो यह दर्शाता है कि घर का मुखिया बुद्धिमान है और यदि यह उत्तर ईशान में रखे हों तो घर की एक कन्या संतान और यदि पूर्व ईशान में रखे हों तो एक पुत्र संतान बहुत बुद्धिमान और प्रसिद्ध होता है।
-
आग्नेय कोण : यहां धन रखने से धन घटता है, क्योंकि घर के मुखिया की आमदनी घर के खर्चे से कम होने के कारण कर्ज की स्थिति बनी रहती है।
-
नैऋत्य कोण : यहां धन, महंगा सामान और आभूषण रखे जाएं तो वह टिकते जरूर है, किंतु एक बात अवश्य रहती है कि यह धन और सामान गलत ढंग से कमाया हुआ होता है।
-
वायव्य कोण : यहां धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है। ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है और कर्जदारों से सताया जाता है।
-
सीढ़ियों के नीचे तिजोरी रखना शुभ नहीं होता है। सीढ़ियों या टायलेट के सामने भी तिजोरी नहीं रखना चाहिए। तिजोरी वाले कमरे में कबाड़ या मकड़ी के जाले होने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
-
घर की तिजोरी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर जिसमें दो हाथी सूंड उठाए नजर आते हैं, लगाना बड़ा शुभ होता है। तिजोरी वाले कमरे का रंग क्रीम या ऑफ व्हाइट रखना चाहिए।

For more info-:Visit-: www.aapkikundli.com

Wednesday 12 November 2014

घर में शान्ति और सुख समृद्धि के लिए


1. प्रति दिन अगर रोटी सेंकने से पहले तवे पर दूध के छींटे मारें, तो घर में बीमारी का प्रकोप कम होगा
2.प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधें को थोडा -सा दूध चढाने से घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता है
3. प्रति दिन संवेरे पानी में थोडा-सा नमक मिला कर घर में पोंछा करें, मानसिक शांति मिलेगी
4. प्रतिदिन सवेरे थोडा-सा दूध और पानी मिला कर मुख्य द्वार के दोनों ओर डाले, सुख-शांति मिलेगी
5. मुख्य द्वार के परदे के नीचे कुछ घुंघरु बांध दे, इसके संगीत से घर में प्रसन्नता का वातावरण बनेगा
6. प्रति दिन शाम को पीपल के पेड़ को थोडा-सा दूध-पानी मिलाकर चढाएं, दीपक जलाएं
तथा मनोकामना के साथ पांच परिक्रमा करें। शीघ्र मनोकामना पूर्ण होगी
7. प्रति दिन सवेरे पहली रोटी गाय को, दूसरी रोटी कुत्ते को एवं तीसरी रोटी छत पर
पक्षियों को डालें। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है तथा पितृदोष के कारण प्राप्त कष्ट समाप्त होते हैं
8. किसी भी दिन शुभ-घड़ियों में पांच किलो साबूत नमक एक थैली में लाकर अपने घर में
ऐसी जगह रखें जहां पानी ना लगे। यदि अपने आप पानी लग जाए तो इसे काम में ना ले,
फेंक दे तथा नया नमक लाकर रख दें। यह घर के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है एवं सकारात्मक प्रभाव को बढाता है

Saturday 1 November 2014

Shani's Sade Sati


A very important planetary transit is going to come, so I thought let me share this important information with all of our privilege customers

Saturn – 'The Greatest Teacher, The planet that governs Karma, service, discipline and also the planet that tests the patience. This planet being the slowest moving planet – is going to enter Scorpio sign on 2nd November 2014. This transit is going to operate till 26th January 2017.

Saturn's transit through Scorpio will be setting many of you free from Shani's Sade Sati and many of you will be entering Sade Sati too.



Saturn being the planet moving at slowest pace, is going to bring long term changes. Decisions taken during this period leaves important impact on life. Scorpio is the sign ruled by Mars where Saturn is not very happy thus this Saturn transit is going to remain alarming for many. However, everything depends on the 'Map of Sky at birth' i.e. your horoscope.

I suggest you to avail Saturn Transit Report because the report is going to cover what all Saturn can do to you during it's transit and what kind of precautions need to be taken. It will have clear-cut guidelines on how to handle the long period of next two and a half years with reference to Saturn's transit. We – as usually will also be providing suitable remedial solutions along with the report after studying your chart in detail. Saturn's Transit through Scorpio can give you forewarning about things that are likely to happen and at the same time, if it is to give you some benefit, that too will be indicated in the report. No one would want to miss the bus ! Do you?

Give it a serious thought and
Get your Saturn Transit Report

-Pundit Banshi Dhar Pandey

write your date of birth, time of birth and place of birth to:
aapkikundli@gmail.com

www.shanisadesati.com

Sunday 12 October 2014

कार्तिक माह में ऐसे पाएं हरिकृपा


धर्मशास्त्रों में प्रत्येक ऋतु और महीनों का अपना विशेष महत्व बताया गया है। तुला राशि पर सूर्यनारायण के आते ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है। कार्तिक का माहात्म्य पद्मपुराण तथा स्कंदपुराण में बहुत विस्तार से बताया गया है। इस बार आठ अक्‍टूबर से कार्तिक मास शुरू हो रहा है।
धर्म ग्रंथों में कार्तिक मास के बारे में वर्णन है कि यह माह स्नान, तप व व्रत के लिए सर्वोत्तम है। इस माह में दान, स्नान, तुलसी पूजन तथा नारायण पूजन का अत्यधिक महत्व है। कार्तिक माह की विशेषता का वर्णन स्कन्द पुराण में भी दिया गया है।
स्कन्द पुराण में लिखा है कि सभी मासों में कार्तिक मास, देवताओं में विष्णु भगवान, तीर्थों में नारायण तीर्थ (बद्रीनारायण) शुभ हैं। कलियुग में, जो इनकी पूजा करेगा वह पुण्यों को प्राप्त करेगा। पद्मपुराण के अनुसार कार्तिक मास धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष देने वाला है।
कार्तिक माह में दीपदान करने का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार इस माह भगवान विष्णु चार माह की अपनी योगनिद्रा से जागते हैं। विष्णु जी को निद्रा से जगाने के लिए महिलाएं विष्णु जी पूजा दीपदान तथा मंगलदान करती हैं। इस माह में दीपदान करने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में छाया अंधकार दूर होता है। व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है।
पदमपुराण के अनुसार व्यक्ति को अपनी सामर्थ्यानुसार कार्तिक में शुद्ध घी अथवा तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस माह में जो व्यक्ति घी या तेल का दीया जलाता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फलों की प्राप्ति होती है। मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं।
Add caption

Wednesday 8 October 2014

74 साल बाद आज बनेगा दुर्लभ योग, जानें खास बातें व राशिफल


भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर आज चंद्रग्रहण शुरू हो गाया। भौतिक विज्ञान की दृष्टि से जब सूर्य व पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है तो चन्द्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए ढ़क जाता है, उसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। और चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति कों कहते हैं जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है। ऐसा तभी हो सकता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में अवस्थित हों। इस च्यामितीय प्रतिबंध के कारण चंद्रग्रहण केवल पूर्णिमा की रात्रि को घटित होता।
इस साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण
इस साल का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण आज शुरू हो गाया है, हालांकि इस अनोखे नजारे के सिर्फ आखिरी चरण को ही भारत में देखा जा सकेगा, क्योंकि ग्रहण के दौरान ज्यादातर समय चंद्रमा पृथ्वी के दूसरी ओर रहेगा।
नेहरू सेंटर के निदेशक अरविंद परांजपे के मुताबिक, चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर शुरू हो गया जबकि पूर्ण चंद्र ग्रहण 3 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा, लेकिन अधिकतम ग्रहण 4 बजकर 24 मिनट पर देखा जाएगा और पूर्ण ग्रहण 4 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगा और चंद्रमा 7 बजकर 4 मिनट पर छाया से बाहर आएगा।
इस साल का पहला चंद्रग्रहण 15 अप्रैल को हुआ था। दरअसल, चंद्रग्रहण पूर्णिमा की रात लगता है। जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आते है। इस चंद्रग्रहण को देखने का सबसे अच्छा मौका उत्तरी अमेरिका के लोगों को मिलेगा। हवाई द्वीप ऑस्ट्रेलिया जापान समेत प्रशांत महासागर के ज्यादातर हिस्सों में भी पूर्ण चंद्रग्रहण का नजारा दिखेगा।
चंद्रोदय के समय देखी जा सकेगी ग्रहण की समाप्ति
आज (8 अक्टूबर, बुधवार) भारत के विभिन्न हिस्सों व अन्य देशों में खग्रास चंद्रग्रहण है। जिन स्थानों पर शाम 06 बजकर 04 मिनिट के पहले चंद्रोदय है, वहीं यह ग्रहण दिखाई देगा। यह ग्रहण मीन राशि में चंद्र व केतु की युति में है। ये दुर्लभ योग 74 साल बाद बना है। इस ग्रहण का असर देश-दुनिया में अलग-अलग रूप से देखने को मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार 8 अक्टूबर को मीन राशि में खग्रास चंद्रग्रहण 74 साल बाद हो रहा है। इसके पहले ये योग 15 अक्टूबर 1940 में बना था। उस समय भी ग्रहण के समय मीन राशि में चंद्रमा व केतु की युति बनी थी। पूर्णिमा तिथि, व्याघात योग, रेवती नक्षत्र आदि के आधार पर 74 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति बनी थी। ग्रह गोचर में इस प्रकार की स्थितियों में विशेष परिवर्तन देखा जाता है। मीन राशि में खग्रास चंद्रग्रहण व सूर्य तथा राहु का कन्या राशि पर ग्रहण युति संबंध बन रहा है। इस दृष्टि से मीन व कन्या राशि पर ग्रहण का विशेष प्रभाव रहेगा।
जानिए कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण
भारत के डिब्रूगढ़ में सबसे लंबा चंद्रग्रहण (1 घंटा 18 मिनट) दिखाई देगा तथा शिलांग में यह ग्रहण 1 घंटा 5 मिनट तक दिखाई देगा। भारत के अन्य शहरों जैसे- जबलपुर, नागपुर, दिल्ली, भोपाल, चेन्नई, कलकत्ता, गया, आगरा, पटना, हरिद्वार, इलाहबाद, बद्रीनाथ, बनारस, मथुरा, कानपुर, मेरठ, लखनऊ, पांडुचेरी, पुरी, रायपुर, रांची, कटनी, सतना आदि में थोड़ी देर ही दिखाई देगा। देश के पश्चिमी भाग गुजरात, राजस्थान आदि में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। भारत के अलावा यह ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, पेसिफिक महासागर आदि स्थानों पर दिखाई देगा।
ग्रहण व सूतक का समय
भारतीय समय के अनुसार मंगलवार की रात दूसरे पहर 2.50 बजे के बाद सूतक की पहली अवस्था दिखी। इसके बाद सुबह 4.58 बजे सूतक की मुख्य अवस्था हुई। इस दृष्टि से ग्रहण का सूतक 9 से 10 घंटे के बीच रहेगा, लेकिन चंद्रग्रहण का स्पर्श बुधवार दोपहर 2.41 से आरंभ होकर शाम 06.04 बजे समाप्त होगा।
भोजन करना निषिद्ध
हिंदु धर्म के अनुसार ग्रहण के दौरान भोजन करने को निषिद्ध माना गया है। यह परंपरा हमारे यहां आज से ही नही ऋषि-मुनियों के समय से ही चली आ रही है। हमारे धर्म शास्त्रों में सूर्य ग्रहण लगने के समय भोजन के लिए मना किया है, क्योंकि मान्यता थी कि ग्रहण के समय में कीटाणु बहुलता से फैल जाते है। खाद्य वस्तु, जल आदि में सूक्ष्म जीवाणु एकत्रित होकर उसे दूषित कर देते हैं।
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि ग्रहण के समय मनुष्य के पेट की पाचन-शक्ति कमजोर हो जाती है, जिसके कारण इस समय किया गया भोजन अपच, अजीर्ण आदि शिकायतें पैदा कर शारीरिक या मानसिक हानि पहुंचा सकता है। इसीलिए हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि चंद्र ग्रहण लगने से दस घंटे पूर्व से ही इसका कुप्रभाव शुरू हो जाता है। अंतरिक्षीय प्रदूषण के समय को सूतक काल कहा गया है। इसलिए सूतक काल और ग्रहण के समय में भोजन तथा पेय पदाथरें के सेवन की मनाही की गई है। साथ ही इस समय मंत्र जप व पूजा-पाठ व दान पुण्य आदि करने के बाद भोजन करने का नियम बनाया गया है।
चंद्र ग्रहण द्रोणनगरी में 12 मिनट तक रहेगा
आश्रि्वन शुक्ल पूर्णिमा को होने वाला खग्रास चंद्र ग्रहण द्रोणनगरी में 12 मिनट तक रहेगा। चंद्रग्रहण रेवती नक्षत्र एवं मीन राशि में घटित होगा। इस राशि नक्षत्र वालों के साथ गर्भवती महिलाओं को यथाशक्ति जाप और पाठ करना अच्छा रहेगा।
उधर, 24 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है, लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा। हालांकि, इसका आंशिक असर होगा। सूर्य ग्रहण तुला राशि में घटित होगा।
आचार्य सुशांत राज ने बताया कि दून में चंद्र ग्रहण शाम 5 बजकर 52 मिनट से छह बजकर चार मिनट तक रहेगा। चंद्रमा दिखने से सुबह पांच बजकर 50 मिनट से सूतक शुरू हो गया। हालांकि, चंद्र ग्रहण दोपहर दो बजकर 54 मिनट से शुरू हो गया। आचार्य संतोष खंडूड़ी ने बताया कि सूर्य ग्रहण चार बजकर 30 मिनट से 49 मिनट तक रहेगा। लेकिन, यह भारत में नहीं दिखेगा।
मेष- हलवा, गुड का दान करें
वृष-दूध दान करें
मिथुन-अन्न और हरी सब्जी का दान करें
कर्क- दूध आदि का दान करें
सिंह- मीठी चीजों का दान करें कन्या-हरी वस्तुओं का दान करें
तुला- दूध और दही का दान करें वृश्चिक-पीले गुड़ का दान करें
धनु-हल्दी और गुड का दान करें मकर व कुंभ-तिल और उड़द का दान करें
मीन- हल्दी और गुड़ का दान करें (आचार्य संतोष खंडूड़ी के अनुसार) इन मंत्रों का करें जाप - श्रं श्रौं स: चंद्रमसे नम:, - ऊं सों सोमाय नम:
ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण
आज आठ अक्टूबर बुधवार का चंद्रग्रहण मीन राशि पर होने जा रहा है जो भारत में दृश्य होगा। इसकी विशेषता यह होगी कि भारत में चंद्रोदय से पूर्व ही चंद्रग्रहण युक्त होगा। इसलिये इसे ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण कहा गया है।
धर्माचार्य डॉ. शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि मीन राशि वालों के लिये यह अशुभ फल देने वाला होगा। इसलिये मीन राशि वालों को चंद्र और बृहस्पति का दान, जाप आदि करना शुभ होगा। बताया कि ग्रहण शुरू होने से नौ घंटे पूर्व सूतक काल शुरू हो गया है। भारत में मुख्यत: चंद्रोदय के समय ग्रहण की समाप्ति देखी जा सकेगी।
धर्माचार्य ने बताया कि भारत में दिखाई देने वाला केवल यही ग्रहण होगा। 23 अक्टूबर को होने वाला सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा।
ग्रहण का समय
स्पर्श - दोपहर 2.44 बजे
खग्रास प्रारंभ- 3.55 बजे
ग्रहण मध्यकाल- 4.24 बजे
खग्रास समाप्त- 4.54 बजे
ग्रहण मोक्ष- शाम 18.04 बजे
चंद्रग्रहण के दौरान बंद रहेंगे तीन धाम के कपाट
देहरादून- बुधवार को चंद्रग्रहण के दौरान बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। हालांकि केदारनाथ के कपाट बंद नहीं किए जाएंगे, लेकिन श्रद्धालु पूरे दिन मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, उन्हें बाबा केदार के दर्शन बाहर से ही करने होंगे।
बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि सूतक के चलते बदरीनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8.45 बजे बंद कर दिए गय। उन्होंने बताया कि सांय 6.05 मिनट पर सूतक समाप्त होने के बाद मंदिर के शुद्धिकरण के पश्चात कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद प्रतिदिन की भांति भगवान का अभिषेक और नित्य पूजा होगी। दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु बाहर से ही बाबा के दर्शन करेंगे।
पंरपरा के अनुसार इस दौरान कपाट बंद नहीं होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष बागेश्वर सेमवाल ने बताया कि चंद्रग्रहण के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिरों के दोपहर बाद 2.10 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद कपाट शुद्धिकरण के बाद शाम को ही खोले जाएंगे। सायंकाल दैनिक पूजा नियमानुसार की जाएगी।

Saturday 4 October 2014

जानिए किस उम्र में बन सकते हैं आप शनि के कोप के शिकार और इससे बचने के अचूक उपाय

अपनी पूरी आयु में हर इंसान को कम से कम तीन बार शनि की साढ़े साती से गुजरना पड़ता है. कई बार यह चार बार भी हो सकता है लेकिन यह एक अपवाद स्वरूप है और शायद ही कभी किसी की कुंडली में होता है. साढ़े साती किस उम्र में होगी यह व्यक्ति विशेष की कुंडली पर निर्भर करता है. जब शनि किसी के लग्न से बारहवीं राशि में प्रवेश करता है तो उस विशेष राशि से अगली दो राशि में गुजरते हुए वह अपना समय चक्र पूरा करता है. यह समय चक्र साढ़े सात वर्ष का होता है और यही ज्योतिष शास्त्र में साढ़े साती कहलाता है. मंद गति के कारण एक राशि को पार करने में शनि को ढ़ाई वर्ष का समय लगता है. इसलिए किस उम्र में किसे साढे साती से गुजरना है यह किसी की कुंडली में शनि की स्थिति देखकर ही बताई जा सकती है. अलग-अलग उम्र में पड़ने वाली साढ़े साती के अलग-अलग प्रभाव होते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस उम्र में साढ़े साती पड़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है.

अमूमन साढ़े साती चार चक्र या चरणों में बांटा गया है, जो इस प्रकार हैं:
पहला चक्र: 28 साल से पहले पड़ने वाली साढ़े साती
दूसरा चक्र: 28 से बाद और 46 साल के पहले पड़ने वाली साढ़े साती
तीसरा चक्र: 46 की उम्र के बाद और 82 की उम्र से पहले पड़ने वाली साढ़े साती
चौथा चक्र: 82 की उम्र के बाद और 116 की उम्र के पहले

पहला चक्र पूरा होने के बाद हर 25 साल बाद शनि की साढ़े साती कुंडली में दुबारा पड़ती है. इस प्रकार आयु के अनुसार हर किसी के लिए साढ़े साती से गुजरने की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है. जैसे;
- 29 की उम्र तक जीने वालों को कम से कम एक बार शनि की साढ़े साती से जरूर गुजरना पड़ता है.
- 58 साल तक जीने वालों को कम से कम 2 बार इससे गुजरना पड़ता है.
- 97 साल तक जीने वालों को कम से कम 3 बार साढ़े साती से गुजरना पड़ता है.
- इसी तरह 116 साल तक जीने वालों को चौथी साढ़े साती से भी गुजरना पड़ता है लेकिन क्योंकि इस उम्र तक जीने वाले लोग बहुत कम होते हैं इसलिए शायद ही कभी चौथी साढ़े साती का चक्र किसी के जीवन में आता है.


साढ़े साती का हर चक्र अपने प्रभाव में व्यक्ति के लिए मुश्किल भरा हो सकता है लेकिन अलग-अलग चक्र में पड़ने वाली साढ़े साती का प्रभाव अलग-अलग होता है जो इस प्रकार हैं:

28 की उम्र से पहले पड़ने वाली साढ़े साती(भावनात्मक प्रभाव)
इसमें साढ़े साती से गुजरने वाले व्यक्ति से ज्यादा उसके करीबियों पर असर पड़ता है. इस तरह इस चक्र में भावनात्मक चोट की स्थिति बनती है. कई बार किसी करीबी की मौत या किसी अन्य बेहद करीबी से दूरी या विश्वासघात जैसी घटनाएं हो सकती हैं. किसी अन्य रूप में भी पिता या मां से मनमुटाव आदि के संयोग बनते हैं. संक्षेप में इस चक्र में पड़ने वाली साढ़े साती व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अकेला कर सकती है. कई बार व्यक्ति पर इसका इतना गहरा प्रभाव होता है जिसका असर उस पर उम्र भर रहता है. हालांकि अलग-अलग लोगों पर इसका कम या ज्यादा प्रभाव हो सकता है.

28 के बाद और 46 साल के पहले पड़ने वाली साढ़े साती (सामाजिक प्रभाव)
सामाजिक मान-सम्मान के क्षेत्र में साढ़े साती का यह चक्र मारक हो सकता है. व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. पारिवारिक स्तर पर क्षति होती है. हालांकि इसमें भी अलग-अलग व्यक्तियों पर दशाओं के अनुसार अलग-अलग प्रभाव होते हैं.

46 की उम्र के बाद और 82 की उम्र से पहले की साढ़े साती (शारीरिक प्रभाव)
इस चक्र में व्यक्ति मुख्यत: शारीरिक रूप से प्रभावित होता है. परिवार को नुकसान या स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं आदि हो सकती हैं. यहां तक कि इसमें व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
हर कोई खुशहाल जीवन जीना चाहता लेकिन साढ़े साती के चक्र इस खुशहाली में एक प्रकार से बाधा के समान होते हैं. इसलिए शनि की साढ़े साती से हर कोई डरता है. ऐसा माना जाता है कि शनि की मारक दृष्टि जिसपर भी पड़ती है उसे जीवन में तमाम परेशानियों और मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, कोशिशों के बावजूद उसे सफलता नहीं मिलती और उन्नति में बाधा पहुंचती है. प्रगति में यह बाधा और परेशानियां उन्हीं रूपों में होती हैं जो ऊपर वर्णित हैं.

Astrology shop for your family

हालांकि ज्योतिष शास्त्र इससे पूरी तरह सहमत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र शनि को दंड देने वाला मानता है. इसलिए शनि की साढ़े साती की अवधि में जो भी ईमानदारी पूर्वक, निश्छल-सहृदय, सादा जीवन जीता है, शनि की कृपा उसपर होती है और साढ़े साती में भी वह प्रगति करता है. इस प्रकार तमाम परेशानियों से गुजरकर भी वह समान्य लोगों से कहीं अधिक उन्नत और सम्मानित जीवन जीता है.

Contact-: aapkikundli@gmail.com
www.aapkikundli.com



Saturday 27 September 2014

3rd day of Navratri : Dedicated to Devi Chandraghanta

नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। मां का यह रूप बेहद ही सुंदर, मोहक और अलौकिक है। चंद्र के समान सुंदर मां के इस रूप से दिव्य सुगंधियों और दिव्य ध्वनियों का आभासहोता है। माँ का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है।
इनके मस्तक में घंटे का आकार का अर्धचंद्र है इसलिए इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। इनके शरीर का रंग सोने के समान चमकीला है। इनके दस हाथ हैं। इनके दसों हाथों में खड्ग आदि शस्त्र तथा बाण आदि अस्त्र विभूषित हैं। इनका वाहन सिंह है, यह वीरता और शक्ति का प्रतिक हैं।

The third appearance of Goddess Durga is Devi Chandraghanta. She has a "Chandra" or half moon on her brow fit as a fiddle of a "Ghanta" or chime and hence is tended to as 'Chandraghanta'. She embodies peace, quietness and thriving in life of her enthusiasts. The goddess has a brilliant color skin and reflects a beguiling splendid identity. Having three eyes and ten hands holding ten sorts of swords, weapons and bolts, she is regularly delineated situated on a Lion. She is the advocator of boldness and has extraordinary quality to battle in the fight against evil presences as the loathsome sound of her ringer panics all the devils and danavas and keeps the negative vitality away. It repulses all the inconveniences from the lover's life. The examples of piety are mollified with her looks and love her with the serenade of mantras.

Devi Chandraghanta favours her enthusiasts and devotees to accomplish admiration, distinction and eminence and one can achieve most profound sense of being and otherworldly enjoyment by adoring her. Her godlike object symbolizes a position in which she is prepared to try for war in this manner epitomizing the quality and boldness and her lover gets to be overcome and bold like a lion by loving her.

The customs to be watched while revering Goddess Chandraghanta are exceptionally straightforward. The lover ought to love all the Gods, Goddesses and Planets in the Kalash and afterward the relatives of the Goddess are to be adored which incorporates Lord Ganesha and Kartikeya and Goddess Saraswati,  Laxmi, Vijaya, Jaya and so on and ought to be closed by adoring Devi Chandraghanti emulated by appealing to Lord Shiva and Lord Bhramaji.

The devi  Chandragnata ought to be revered by Chanting the took after Mantra:

या देवी सर्वभूते षुमाँ चंद्रघंटारूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमो नम:।।

भावार्थ: हे माँ! सर्वत्र विराजमान और चंद्रघंटा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है| हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें।

Astrology is the Vedic system of casting a horoscope for your question and give you answers that you've been seeking.

  • GET COMPLETE ANALYSIS FOR YOUR QUESTION AND THE CONCLUSION
  • HAS ALL RELEVANT CHARTS FOR LATER REFERENCE
  • GIVES YOU DETAILS OF ALL RELEVANT ASTROLOGICAL COMBINATIONS
We have team of Vidhvaan Pandit ji who are expertise in their field and do this all kind of poojas.

 Follow our Links-: http://www.aapkikundli.com/contact-us.html                                                          aapkikundli@gmail.com



Monday 22 September 2014

Looking For The Right Job? Get Your Kundli Analysis Today!

Career Astrology Horoscope
Astrology Career Analysis
Get it Immediately Online!
Rs. 599
Rs. 251 only
Order your Career astrology Report from Astrobix. 
Pay through: Credit/Debit Card, Online Funds Transfer, Paypal, Check/Draft
Get Vedic Astrology Analysis for Your Career
Are you making the right career choices in your life? Thinking what kind of success you can achieve in your career, and what fields will give you the best results?
This report answers your questions through an in-depth Vedic astrology analysis made after a thorough investigation of your horoscope and planetary combinations.

Your Birth-Chart Reveals Your Career
This report gives you the full analysis of how each planet impacts your career and job, and the the important aspcets and combinations that will decide how far you suceed in life, and in what field.

Friday 19 September 2014

#Navratri Pooja - The Nine Divine Nights to remove obstacles‏

Follow us on
http://www.rudraksha-ratna.com/hm-images/twitter-home-club.png
http://www.rudraksha-ratna.com/hm-images/linked-home-club.png
http://www.rudraksha-ratna.com/new-thems-img/blog-2012.jpg
http://www.rudraksha-ratna.com/new-thems-img/facebook-2012.jpg
00918800105555
Navratri - The Nine Divine Nights 

Navadurga, is the manifestation of Durga in nine different forms. All the nine forms of Nav Durga - Shailaputri,Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skandamata, Katyayana, Kalaratri, Mahagauri and Siddhidatri, are worshipped during the Navratri (Nine Divine Nights) each year. Every form of Maa Durga holds a special significance and it is believed that worshipping of Maa Durga bestows one with spiritual fulfillment.

Maa Durga, is a form of Shakti who is manifested in various forms. Navadurga Maa is the most holy aspects of Goddess Durga. As per the Hindu Culture, Goddess Durga manifested herself in three major forms - Mahasaraswati, Mahalakshmi and Mahakali representing the active energies of Brahma, Vishnu and Mahashwar respectively. All these three forms of Durga further manifested in three more forms each, and thus emerged the nine divine forms of Durga, called Navdurga.
Navdurga - Goddess Durga´s Nine Avatars and their Special Significance
1st Day of Navratri - Shailaputri Puja
Durga Shailputri (Daughter of Mountain) : "Shail" means mountains, "Putri" means daughter. Parvati, the daughter of the King of the Mountains Himavan, is called 'Shailputri". Shailputri is the first among nine Durgas. The 1st night of Navratras is devoted to the puja of Shailputri . Her two hands display a trident and a lotus. Her mount is a bull.

2nd Day of Navratri - Brahmacharini Puja
The second Durga Shakti is Brahamcharini. Brahma the one who observes penance(tapa) and good conduct. Here "Brahma" means "Tapa". This form of Goddess Durga is very gorgeous. One hand holds a "Kumbha" or water pot, and the other holds a rosary. She personifies love and loyalty. Bhramcharini is the storehouse of knowledge and wisdom. Rudraksha beads are Her most adored ornaments!

The name of third Shakti is Chandraghanta. There is a half-circular moon on her forehead. She is charming and bright. She is Golden in color with ten hands and 3 eyes. Eight of her hands display weapons while the remaining two are in the mudras of gestures of boon giving and stopping harm. Chandra + Ghanta, meaning supreme bliss and knowledge, showering peace and serenity, like cool breeze in a moonlit night. This Durga Shakti rides a tiger.

4th Day of Navratri - Kushmanda Puja
With the fourth night begins the worship of Kushmanda, possessed of eight arms, holding weapons and a mala ( rosary), her mount is tiger and She emanates a solar aura. "Kumbh Bhand" means to see the cosmic dance in the form of Pindi; the knowledge of cosmic intricacies in the human race. The abode of Kushmanda is Bhimaparvat!

5th Day of Navratri - Skandamata Puja
Fifth name of Durga is "Skanda Mata". Riding a lion as Her chosen vehicle, She holds Her son skanda on her lap. She displays three eyes and four hands; two hands hold lotus while the other two hand display defending and granting mudras, respectively. It is said, by the mercy of Skandmata, even the fool becomes an ocean of knowledge.

6th Day of Navratri - Katyayani Puja
Katyayani is the 6th form of Goddess Durga. She represents the fierce form of Durga - Shakti and is associated with the Ajna Chakra. Katyayani was born to Kata as an avatar of Durga.

7th Day of Navratri - Kaalratri Puja
Black (or blue ) skin with bountiful hair and 4 hands, two clutching a cleaver and a torch while the remaining two are in the mudras of "giving" and "protecting". Her vehicle is a faithful donkey. The destroyer of darkness and ignorance. Kaalratri is the seventh form of Nav-Durga meaning scourer of darkness and enemy of darkness.

8th Day of Navratri - Maha Gauri Puja
The Eighth Durga is "Maha Gauri." She is as white as a conch, moon and Jasmine. She is eight years old. With four arms and the fairest complexion of all the Durga Shaktis, Mahagauri radiates peace and compassion. She is often dressed in a white or green sari. She holds a drum and a trident and is often depiected riding a bull.

9th Day of Navratri - Siddhidatri Puja
Ninth Durga is "Siddhidatri". There are eight Siddhis - Anima, Mahima, Garima, Laghima, Prapti, Prakamya, Iishitva & Vashitva. It is said in "Devipuran" that the Supreme God Shiv got all these Siddhies by worshipping Maha Shakti. With her gratitude the half body of Shiv has became of Goddess and therefore His name "Ardhanarishvar" has became famous. Usually shown ensconced a lotus with four arms, She is the grantor of 26 different wishes to Her Bhaktas.
Book All Nine Days of Navratri Puja at Discounted Rates (First 20 Bookings Only)
Navratri Pujs on all nine days by doing sankalpa on your behalf which also includes Durga Saptashati (Devi Mahatmyam Path), Durga Sookta Homam , Lakshmi Sri Sookta Homam, Saraswati Homam, Chandi Homam
INR 45,389.82
INR 25,000.00 Only
Buy   Detail
AapkiKundli.com Puja Services

AapkiKundli.com now conducts Pujas with a team of well-versed, karmakandi priests from Devbhumi, Uttarakhand who perform Pujas as per Vedic rituals. You may call the Pundits for hearing your Sankalpa (wish being taken) or mantras being chanted and would receive blessed Prasad of the worship ritual. You are welcome to visit our centre to participate in the Pujas personally or you can book an online Puja with us.
Navratri Special Pujas
http://www.rudraksha-ratna.com/homepage_products_images/navdurga-mahapujan-and-yagya.jpghttp://www.rudraksha-ratna.com/homepage_products_images/navchandi-paath-&-yajna.jpghttp://www.rudraksha-ratna.com/homepage_products_images/mahagauri-maha-puja-mailer.jpghttp://www.rudraksha-ratna.com/homepage_products_images/Durga-puja-2010.jpg